बीएस-4 मॉडल की गाड़ियों की पंजीकरण तिथि आगे बढ़ी, परिवहन अफसरों को राहत

केंद्र सरकार की ओर से बीएस-4 मॉडल की गाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने से परिवहन निगम के अफसरों ने राहत की सांस ली है। कारण कि परिवहन निगम ने अशोक लीलैंड और टाटा कंपनी से जो 300 गाड़ियां खरीदी हैं। वह बीएस-4 मॉडल की हैं और उनमें से 150 से अधिक गाड़ियों का अभी तक पंजीकरण नहीं हो पाया है।


परिवहन निगम अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही गाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होगी। गाड़ियों का पंजीकरण तत्काल करा लिया जाएगा। बता दें कि केंद्र सरकार ने बीएस-4 मॉडल के गाड़ियों के पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 मार्च तय की थी।

एक अप्रैल से बीएस-6 मॉडल की ही गाड़ियों के पंजीकरण का प्रावधान किया गया था, लेकिन इस बीच कोरोना वायरस का संक्रमण फैल जाने की वजह से बीएस-4 मॉडल के गाड़ियों के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई। ऐसे में परिवहन निगम की गाड़ियों के भी पंजीकरण का मामला अधर में लटक गया।

लेकिन अब जबकि केंद्र सरकार ने बीएस-4 मॉडल के गाड़ियों के पंजीकरण की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है तो निगम अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि वैसे तो 15 अप्रैल तक गाड़ियों का पंजीकरण पूरी तरह ठप है, लेकिन लॉकडाउन खत्म होने के बाद जैसे ही गाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है तो परिवहन निगम की सभी नई बसों का पंजीकरण शुरू करा दिया जाएगा।